हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के सात स्थानों के लिए डाक नीलामी गुरुवार को निगम कार्यालय के सभा कक्ष में हुई. नीलामी में नगर निगम को 19 लाख एक हजार पांच रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें शहर के दो पहिया वाहन पड़ाव, सब्जी बाजार शामिल हैं. हजारीबाग सब्जी मंडी के लिए मो रईस अहमद ने सबसे अधिक बोली 7.67 लाख रुपये लगायी.
वहीं गुरुगोविंद सिंह रोड में उर्दू स्कूल के सामने अॉटो व वाहन पड़ाव में दिनेश कुमार ने 2,67 लाख की बोली लगायी. इंद्रपुरी चौक से पुलिस लाइन के बीच पश्चिम तरफ वाहन पड़ाव के लिए अधिकतम बोली मो कलीम ने 1.08 लाख रुपये लगायी. सदर थाना के निकट दोपहिया वाहन पड़ाव के लिए मो जलाल ने 2.23 लाख 500 रुपये की बोली लगायी.
बैंक अॉफ इंडिया के समीप वाहन पड़ाव के लिए मो अली ने 24 हजार 500, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप वाहन पड़ाव के लिए विनय भूषण ने 82 हजार की अधिकतम बोली लगायी. वहीं खिरगांव डंपिंग ग्राउंड में स्थित वाहन पड़ाव की नीलामी मो सौकत को 4.19 लाख 500 रुपये में मिली. अध्यक्षता निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी कर रही थीं. मौके पर उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सुदर्शन प्रसाद, स्थायी समिति के वार्ड पार्षद कमल गोप, विजय चौधरी, मो नसीम, विश्वनाथ विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल थे.