पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पुत्र को जान से मारने की धमकी
बड़कागांव : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं उनके पुत्र अंकित राज को टाइगर ग्रुप ने जान से मारने की धमकी दी है. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री से लेवी की मांग की गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार अंकित राज के मोबाइल पर 18 फरवरी को […]
बड़कागांव : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं उनके पुत्र अंकित राज को टाइगर ग्रुप ने जान से मारने की धमकी दी है. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री से लेवी की मांग की गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को कहा गया है.
जानकारी के अनुसार अंकित राज के मोबाइल पर 18 फरवरी को पहली बार गंगा साव नामक व्यक्ति के नाम से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने 20 लाख रुपये लेवी की मांग की.
लेवी नहीं देने पर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गयी. दूसरी बार पुनः उसी मोबाइल से अंकित के मोबाइल पर 19 फरवरी को फोन आया. इसके बाद 24 फरवरी को भी फोन कर लेवी की मांग की गयी. इस संबंध में पूर्व मंत्री के पुत्र अंकित राज ने एसपी अनूप बिरथरे को जानमाल की सुरक्षा की मांग को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि टाइगर ग्रुप के राजकुमार गुप्ता का भाई गंगा साव लेवी की मांग कर रहा है. वहीं बड़कागांव क्षेत्र में टाइगर ग्रुप का पोस्टर चिपका कर ठेकेदारों को धमकी भी दी जा रही है. आवेदन बड़कागांव थाना प्रभारी को भी दिया गया है.