दुष्कर्म के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के बैगा कुटलू गांव में घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें लातेहार जिला के महुआडाड़ स्थित अंबाटोली गांव का खुर्शीद आलम, तंबोली नवाटोली का रवींद्र खलखो व आदर्शनगर का अमित कुमार शामिल है. जबकि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:21 AM
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के बैगा कुटलू गांव में घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें लातेहार जिला के महुआडाड़ स्थित अंबाटोली गांव का खुर्शीद आलम, तंबोली नवाटोली का रवींद्र खलखो व आदर्शनगर का अमित कुमार शामिल है.
जबकि एक अन्य आरोपी लातेहार जिला का महुआडाड़ निवासी जमुना सिंह फरार है. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी जब्त कर ली है. जब चारों आरोपी महिला के घर में घुसे और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे तो महिला के पति व बच्चे डंडा लेकर आरोपियों पर टूट पड़े. हल्ला कर गांव के लोगों को भी बुलाया. ग्रामीणों को आता देख आरोपी भागने लगे. इसमें ग्रामीणों ने खुर्शीद, रवींद्र व अमित को धर दबोचा. जम कर पिटाई की. रातभर रस्सी से बांध कर रखा. मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची तो तीनों आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 10 बजे एक बोलेरो गाड़ी से चार युवक डुमरी पहुंचे. वे लोग भईया हैं कह कर आवाज देने लगे.
आवाज सुनकर बेटी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही चारों आरोपी घर में घुस गये और महिला को जबरन उठा लिया. इसके बाद दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. घर के लोग उठ गये और आरोपियों पर टूट पड़े. ग्रामीण पहुंचे और भाग रहे तीन आरोपी को पकड़ा. महिला ने थाने में केस दर्ज करायी है. इसमें उसने कहा है कि आरोपी पहले मेरी तीन बेटियों के साथ छेड़छाड़ किये. जब मैं बचाने गयी तो मुझे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. थाना प्रभारी चक्रवती कुमार राम ने कहा कि तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं. एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version