पुलिस लाइन में अफीम के साथ सिपाही गिरफ्तार
सिराजुल के पास से दो किलो अफीम बरामद किया गया हजारीबाग : पुलिस लाइन (हजारीबाग) में अफीम बेचनेवाले सिपाही सिराजुल होदा को दो किलो अफीम के साथ बुधवार को पकड़ा गया. सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया . उसने कहा कि वह चतरा से अफीम मंगा कर […]
सिराजुल के पास से दो किलो अफीम बरामद किया गया
हजारीबाग : पुलिस लाइन (हजारीबाग) में अफीम बेचनेवाले सिपाही सिराजुल होदा को दो किलो अफीम के साथ बुधवार को पकड़ा गया. सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया .
उसने कहा कि वह चतरा से अफीम मंगा कर बेचता था. एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि पुलिस लाइन (आरक्षी केंद्र) की बैरक में अफीम खरीद-बिक्री का धंधा चल रहा है. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ने बैरक में छापामारी कर सिपाही सिराजुल होदा को अफीम के साथ पकड़ा. सदर थाना के इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सिराजुल फिलहाल पीटीसी मेस एक में पदस्थापित था. वह पुलिस लाइन की बैरक में रह कर अफीम बेचता था.
तीन माह पूर्व जेल से छूटा था: आपराधिक छवि के पुलिसकर्मी सिराजुल को हवलदार से डिमोट कर सिपाही बना दिया गया था. वर्ष 2014 में भी छिनतई मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. तीन माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटा था.
पुलिस कर रही है जांच : सदर थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि सिराजुल अफीम कहां और किसे बेचता था. इसकी भी जांच की जा रही है. इस गिरोह से जुड़े लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है .