शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण
प्राथमिकी दर्ज हजारीबाग : शादी का झांसा देकर एक छात्रा से शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर कोर्रा टीओपी में मामला दर्ज किया गया है. मामले को सदर थाना कांड संख्या 217-18 में दर्ज है. इसके अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा गांव के युवक अनुज कुमार यादव को आरोपी बनाया […]
प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : शादी का झांसा देकर एक छात्रा से शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर कोर्रा टीओपी में मामला दर्ज किया गया है. मामले को सदर थाना कांड संख्या 217-18 में दर्ज है. इसके अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा गांव के युवक अनुज कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है. आरोपी युवक हजारीबाग-बडकागांव रोड मार्खम कॉलेज के निकट किराये पर रहता है, जबकि पीड़ित छात्रा सुरेश कॉलोनी मे रहकर पढ़ाई करती है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया. बाद में आरोपी युवक छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने के धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता ने यह भी प्राथमिकी में कहा है कि बदनाम होने के डर से आरोपी की हर बात वह मानती रही. अंतत: विवश होकर थाना में मामला दर्ज कराया है.