5143 खराब चापाकल बनेंगे
हजारीबाग : पेयजल की परेशानी होने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टॉल फ्री नंबर 18003456566 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस पर भी यदि सुनवाई न हो, तो स्थानीय जल सहिया व मुखिया को तत्काल जानकारी दे सकते हैं. पेजयल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को […]
हजारीबाग : पेयजल की परेशानी होने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टॉल फ्री नंबर 18003456566 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस पर भी यदि सुनवाई न हो, तो स्थानीय जल सहिया व मुखिया को तत्काल जानकारी दे सकते हैं. पेजयल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी. कार्यालय में झारखंड सरकार की योजनाओं को लेकर प्रेसवार्ता की.
चापानल की बदली जायेगी पाइप: कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चापानल खराब होने पर फोन नंबर 06546-26229 पर शिकायत आमलोग कर सकते हैं. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. 5143 खराब चापानलों को विभाग की ओर से बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. विभागी तौर पर इन खराब चापानलों को शीघ्र मरम्मति होगी. अभियंता ने बताया कि जहां चापानल बन रहा है, वहां के मुखिया और स्थानीय लोग प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर चापानल की पाइप को बदलें. किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए ग्रामीण जागरूक रहें. गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए टाटा और जिंदल कंपनी की पाइप लगेगी.दूसरी कंपनी की पाइप लगी, तो इसकी शिकायत विभाग में करें.
बोरिंग गाड़ी उपलब्ध: अभियंता ने कहा कि फरवरी माह से जिले के सभी 16 प्रखंडों में एक-एक बोरिंग गाड़ी कनीय अभियंता को उपलब्ध करायी गयी है. चिह्नित स्थानों पर नये चापानल लगाये जायेंगे. प्रत्येक दिन की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जायेगी. बताया कि जिले में नवंबर में 243, दिसंबर में 249, जनवरी में 254, फरवरी में 259 और मार्च में 557 नल कूपों की मरम्मति की गयी है.
17 चापानल में फ्लोराइड मिला: अभियंता ने बताया कि केरेडारी एवं डाडी प्रखंड के 17 चापानलों में फ्लोराइड मिला है.उन्होंने कहा कि विभाग पोस्टकार्ड जारी करेगा. पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से आमलोगों तक पोस्टकार्ड जायेगा. लोग पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी शिकायत रखेंगे. शिकायत पर विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की जायेगी. गरमी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था बेहतर की जायेगी. इसके लिए विभाग कार्य करने में जुटा है. अभियंता ने कहा कि गरमी के दिनों में पेयजल की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.