संसाधनों की कमी से पढ़ाई हो रही बाधित

विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 450 के करीब एक सरकारी एवं सात पारा शिक्षक हैं पदस्थापित बरकट्ठा. उर्दू प्लस-टू उवि रागडीह चलकुशा में संसाधनों की कमी के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों की कमी, प्रयोगशाला, कंप्यूटर, पुस्तकालय, बिजली, भवन एवं खेल मैदान का अभाव है़ वर्ग प्रथम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 8:04 AM
विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 450 के करीब
एक सरकारी एवं सात पारा शिक्षक हैं पदस्थापित
बरकट्ठा. उर्दू प्लस-टू उवि रागडीह चलकुशा में संसाधनों की कमी के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों की कमी, प्रयोगशाला, कंप्यूटर, पुस्तकालय, बिजली, भवन एवं खेल मैदान का अभाव है़ वर्ग प्रथम से लेकर दशम के बाद अब 11 वीं तक की पढ़ाई वाले इस विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 450 के करीब हैं. शिक्षकों की कमी के कारण नवम-दशम एवं इंटर के छात्र कई विषयों की पढ़ाई से वंचित हैं. विद्यालय में 27 शिक्षकों की यूनिट की जगह मात्र एक ही सरकारी शिक्षक एवं सात पारा शिक्षक पदस्थापित हैं.
प्राथमिक शिक्षा के लिए प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापक निशात अहमद हाइस्कूल एवं इंटर कॉलेज को भी संभाल रहे हैं. विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद और सहायक शिक्षक अनवर हुसैन को प्रोन्नति मिलने के बाद स्थानांतरण होने से पठन-पाठन प्रभावित हुई है़
विद्यालय में प्राथमिक के लिए चार,मध्य के लिए तीन, उच्च के लिए 10 एवं इंटर के लिए 10 शिक्षकों की जरूरत है़ जिसे एक सरकारी एवं सात पारा शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है़ हाइस्कूल एवं इंटर कॉलेज का भवन नहीं बनने तथा शौचालय में पेयजल की कमी के कारण छात्रों को खासकर छात्राओं को काफी परेशानी होती है. विद्यालय में संसाधनों एवं शिक्षकों की कमी को दूर करने को लेकर शिक्षा मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version