जय श्रीराम के लगे जयकारे
. शहर के कई इलाकों में निकला मंगला जुलूस, उमड़ी भीड़ हजारीबाग : श्री चैत रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस मंगलवार की शाम शहर में निकला. शहर के 10 से अधिक मुहल्लों से मंगला जुलूस अपने परंपरागत मार्गों से गुजरा. सभी जुलूस में शामिल अखाड़ेधारी महावीरी झंडा, अस्त्र-शस्त्र के साथ चल रहे थे और श्रीराम […]
. शहर के कई इलाकों में निकला मंगला जुलूस, उमड़ी भीड़
हजारीबाग : श्री चैत रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस मंगलवार की शाम शहर में निकला. शहर के 10 से अधिक मुहल्लों से मंगला जुलूस अपने परंपरागत मार्गों से गुजरा. सभी जुलूस में शामिल अखाड़ेधारी महावीरी झंडा, अस्त्र-शस्त्र के साथ चल रहे थे और श्रीराम का जय जयकार कर रहे थे.
इससे पहले महावीर मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई. ढोल नगाडों की गूंज के बीच पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.
वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. जुलूस के साथ पुलिस बल व पेट्रोलिंग वाहन चल रहे थे. इधर, दारू थाना क्षेत्र के झुमरा चौक पर मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस जिनगा गांव से निकल कर झुमरा पहुंचा. इसमें पूजा समिति के लोग ने राम भगवान का जयकारा लगा रहे थे. देर रात तक माहौल भक्तिमय बना हुआ था.