profilePicture

जुलूस के लिए एनओसी जरूरी

हजारीबाग : रामनवमी मंगला जुलूस में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर रहा है. अनुमंडल कार्यालय जुलूस को एनओसी देगा. बिना एनओसी के मंगला जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन अखाड़ों पर कार्रवाई कर सकता है. 21 मार्च के मंगला जुलूस के लिये करीब 10 अखाड़ों ने एनओसी के लिये आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:06 AM

हजारीबाग : रामनवमी मंगला जुलूस में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर रहा है. अनुमंडल कार्यालय जुलूस को एनओसी देगा. बिना एनओसी के मंगला जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन अखाड़ों पर कार्रवाई कर सकता है. 21 मार्च के मंगला जुलूस के लिये करीब 10 अखाड़ों ने एनओसी के लिये आवेदन दिया. इस पर एसडीओ कार्यालय ने स्वीकृति प्रदान दी.

यदि अखाड़े के लोग अगली बार दोबारा मंगला जुलूस निकालना चाहेंगे, तो फिर से एनओसी लेना पड़ेगा. दारू प्रखंड के जिनगा बजरंग दल, नूरा के राधेश्याम महतो, ग्वालटोली के रानू यादव, मटवारी कृष्णापुरी के नीरज गुप्ता, फॉरेस्ट कॉलोनी के शशि केसरी, कानी बाजार के रूद्र सेना, पंच मंदिर चौक अखाड़ा के अमित कुमार स्नेही को मंगला जुलूस निकालने की स्वीकृति दी गयी है. इन जुलूसों के निकालने का समय शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक निर्धारित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version