हजारीबाग : रामनवमी पर्व हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर खिरगांव हबीबी नगर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसपी चंदन कुमार वत्स ने की. डीएसपी ने उपस्थित लोगों से रामनवमी पर्व भाईचारगी माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि अशांति फैलानेवाले लगभग 500 लोगों को चिह्नित कर धारा-107 का आरोपी बनाया गया है.
वहीं वैसे शरारती तत्वों को भी चिह्नित किया गया, तो जिन लोगों ने पिछली बार रामनवमी पर्व में विवाद में भूमिका निभायी थी. सदर थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि रामनवमी दशमी जुलूस को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ निकलवाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे. बैठक में बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथूनी प्रसाद यादव, एएसआइ रंजन सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. खिरगांव अंसारी रोड मुहल्ला, हबीबी नगर, नमस्कार चौक, पांडेय टोला के गणमान्य लोग उपस्थित थे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी जुलूसों में पुलिस व जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं पूरा शहर सीसीटीवी की जद में रहेगा. अखाड़े के सभी अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्य जुलूस को अनुशासनिक तरीके से जुलूस को घूमाने मे मदद करेगी. इसके अलावा पल-पल की रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष में ली जायेगी.