हिंदी फीचर फिल्म कौन हो तुम का प्रीमियर शो आज

हजारीबाग : झारखंड की पहली हिंदी फीचर फिल्म कौन हो तुम का प्रीमियर शो 24 मार्च को शहर के लक्ष्मी सिनेमा हॉल में दिन में 10.30 बजे से होगा. फिल्म को मुंबई सेंसर बोर्ड ने पास किया है. पूरी फिल्म की शूटिंग हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर हुई है. फिल्म जानू राज फिल्म्स एंड टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:40 AM

हजारीबाग : झारखंड की पहली हिंदी फीचर फिल्म कौन हो तुम का प्रीमियर शो 24 मार्च को शहर के लक्ष्मी सिनेमा हॉल में दिन में 10.30 बजे से होगा. फिल्म को मुंबई सेंसर बोर्ड ने पास किया है. पूरी फिल्म की शूटिंग हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर हुई है. फिल्म जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनरतले बनी है. इसके निर्देशक एवं मुख्य हीरो हंसराज लोहरा हैं.

कार्यकारी निर्माता ज्योत्सना टोप्पो, बासुदेव साहू, मिथिलेश पप्पू, चंचला झा, संगीतकार चिंटू मिश्रा, डीओपी राजू रंजन, कथा पटकथा संवाद गीत हंसराज लोहरा ने लिखा है. मुख्य कलाकार हंसिका, मधुश्री, सुनीता शर्मा, अशोक सिन्हा के अलावा अन्य स्थानीय कलाकार हैं. प्रीमियर शो को देखने के लिए पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, ब्रजकिशोर जायसवाल, इंफाल से आये कमांडेंट मुन्ना सिंह आमंत्रित हैं. यह जानकारी कालीदास पांडेय ने दी.

Next Article

Exit mobile version