डेली मार्केट में लगी आग, नुकसान

हजारीबाग : हजारीबाग डेली मार्केट में गुरुवार की अहले सुबह आग लगी. हादसे में चार पूजा स्टोर के सामान जल कर राख हो गये. घटना में लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है. इसे लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दुकानदारों के अनुसार गुरुवार को अहले सुबह उन्हें पुलिस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:42 AM
हजारीबाग : हजारीबाग डेली मार्केट में गुरुवार की अहले सुबह आग लगी. हादसे में चार पूजा स्टोर के सामान जल कर राख हो गये. घटना में लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है. इसे लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दुकानदारों के अनुसार गुरुवार को अहले सुबह उन्हें पुलिस से घटना की सूचना मिली.
सदर पुलिस ने बताया कि घटना संभवत: शार्ट सर्किट से हुई. पीसीआर पुलिस ने डेली मार्केट के ऊपर से धुआं निकलता देखा और थाने को जानकारी दी. उसके बाद दो दमकल गाड़ियों से आग बुझाया गया. हालांकि अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया. जिन दुकानदारों की दुकानों में आग लगी उनमें मधु देवी, सुशीला देवी, आरती देवी व मीनाक्षी देवी हैं.
पूर्व में भी लग चुकी है आग: डेली मार्केट में 2002 में 54 दुकानों में आग लग गयी थी. इस घटना में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 2012 में 50 दुकानों में आग लग गयी थी. इस घटना में भी करोड़ों का नुकसान हुआ था. इसी तरह 2015 में आग लगने से 30 दुकानों को नुकसान पहुंचा था.