युवा किसी काम छोटा न समझें: भवेशानंद

हजारीबाग : राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को विवि के विवेकानंद सभागार में हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची के भवेशानंद स्वामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का हजारीबाग से लगाव रहा है. यहां के युवा देश-विदेश में हजारीबाग के नाम रौशन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 4:18 AM

हजारीबाग : राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को विवि के विवेकानंद सभागार में हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची के भवेशानंद स्वामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का हजारीबाग से लगाव रहा है. यहां के युवा देश-विदेश में हजारीबाग के नाम रौशन कर सकते हैं. युवा कृषि, शिक्षा, संस्कृति एवम शिल्प में मेहनत कर रोजगार का सृजन कर सकते हैं. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि युवा अच्छा से अच्छा काम करने की सोचें. जीवन एक बार मिला है. इसे सफल बनायें. इन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम गांधीजी की जयंती पर चलता है.

इसे निरंतर चलना चाहिए. युवाओं में इच्छाशक्ति की कमी न हो. एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि विभावि की एनएसएस यूनिट झारखंड के अन्य विवि की तुलना में अच्छा काम कर रही है. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि एनएसएस में स्वयंसेवक बन जाते हैं, लेकिन इनमें राष्ट्रवाद के समझ की कमी रहती है. स्वयंसेवक होने के नाते राष्ट्र के लिए मन से काम करने की जरूरत है. कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा कि किसी भी काम को कर्म के रूप में लेना चाहिए. अच्छे काम की शुरुआत व्यक्ति विशेष से होती है. समाज का दायित्व बनता है कि अच्छा काम बंद न हो.

पुरस्कृत हुए कार्यक्रम पदाधिकारी: कार्यक्रम में सत्र 2016-17 में अच्छे काम करने वाले एनएसएस कार्यक्रम के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पृरस्कार रामगढ़ कॉलेज के डॉ शारदा प्रसाद व बीडीए कॉलेज पिचरी के विजय पांडेय को 17500 रुपये देकर सम्मानित किया गया .
द्वितीय पुरस्कार संत कोलंबा कॉलेज के डॉ सरिता सिंह, पीटी पीएस कॉलेज की निशा कुमारी को 15000 रुपये व तृतीय पुरस्कार जीएम कॉलेज भुरकुंडा की सावित्री विश्वकर्मा, गिरिडीह कॉलेज के डॉ अनुज को 12500 रु देकर सम्मानित किया गया. संचालन डॉ विनोद रंजन ने किया. कार्यक्रम में विभावि के पदाधिकारी, शिक्षक, कार्यक्रम पदाधिकारी, एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी, एन एस एस स्वयंसेवक शामिल थे.
शांति समिति की बैठक आज
हजारीबाग. शहर के पंच मंदिर मैदान में 26 मार्च की शाम चार बजे शांति समिति की बैठक होगी. इसमें डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ शशिरंजन, एएसपी एहतेसाम, डीएसपी चंदन वत्स, सदर प्रभारी जीतेंद्र सिंह, बड़ा बाजार प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव, सदभावना विकास मंच के संचालक इरफान उर्फ काजू, उप-महापौर आनंद देव, विकास साहा समेत मुहल्ले के लोग उपस्थित रहेंगे.
राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी

Next Article

Exit mobile version