कटकमदाग खपरियावां में शांति समिति की बैठक
कटकमसांडी. रामनवमी को लेकर कटकमदाग के खपरियावां पंचायत भवन में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया मंजू मिश्रा ने की. बैठक में रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्वक मनाने की अपील की गयी. मुखिया ने कहा कि रामनवमी भाईचारगी का पर्व है. बैठक में कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की, समाजसेवी रामकिशोर सावंत, […]
कटकमसांडी. रामनवमी को लेकर कटकमदाग के खपरियावां पंचायत भवन में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया मंजू मिश्रा ने की. बैठक में रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्वक मनाने की अपील की गयी. मुखिया ने कहा कि रामनवमी भाईचारगी का पर्व है. बैठक में कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की, समाजसेवी रामकिशोर सावंत, सुनीता देवी, बैजनाथ साहू, मो रफीक, विजय प्रसाद गुप्ता, विजय शर्मा, संजय साहू अंजू देवी समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे
रुद्र सेना कल निकालेगा मंगला जुलूस
हजारीबाग. रूद्र सेना 28 मार्च को मंगला जुलूस निकालेगा. जुलूस ठाकुरबाड़ी से दिन के 11 बजे निकलेगा. जुलूस झंडा चौक, बंशीलाल चौक, बुढ़वा महादेव, इंद्रपुरी चौक होते हुए बड़ा अखाड़ा वापस जायेगा.
सेना ने बैठक कर निर्णय लिया कि इस वर्ष रामनवमी का पर्व नशामुक्त एवं शांतिपूर्ण मनाया जायेगा. रामनवमी में रूद्र सेना की ओर से स्टॉल लगा कर चना-गुड़ बांटे जायेंगे. वहीं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखी जायेगी. जानकारी रूद्र सेना के संयोजक अनुज कुमार तिवारी ने दी.