रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को मार डाला
पदमा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के रोमी गांव निवासी जयनंदन मेहता (45)ने अवैध संबंध के कारण अपनी पत्नी पूनम देवी की शनिवार देर रात हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी में पहले बकझक […]
पदमा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के रोमी गांव निवासी जयनंदन मेहता (45)ने अवैध संबंध के कारण अपनी पत्नी पूनम देवी की शनिवार देर रात हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, अवैध संबंध और संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी में पहले बकझक हुई. इसके बाद गुस्से में जयनंदन ने गला रेतकर जान ले ली.
गिरफ्तार जयनंदन ने बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध था और मेरी संपति अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी. जयनंदन सेना में चालक था. उसके पिता जयलाल मेहता भी सेना से रिटायर्ड है. वहीं मृतक पूनम देवी का मायके मेरू है. उसकी दो पुत्री जयश्री कुमारी और मून कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था. वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.