पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने सुरक्षा की गुहार लगायी

केरेडारी : दहेज को लेकर पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने आत्मरक्षा की गुहार केरेडारी पुलिस से लगायी है.मामला केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली गांव का है. कराली निवासी मनोज पांडे की पत्नी खुशबू पांडेय पिता कृष्णानंद पांडे ग्राम बालूमाथ जिला लातेहार के लिखित आवेदन पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 7:48 AM
केरेडारी : दहेज को लेकर पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने आत्मरक्षा की गुहार केरेडारी पुलिस से लगायी है.मामला केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली गांव का है. कराली निवासी मनोज पांडे की पत्नी खुशबू पांडेय पिता कृष्णानंद पांडे ग्राम बालूमाथ जिला लातेहार के लिखित आवेदन पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
इसमें पति मनोज पांडे, ससुर राम लखन पांडे, सास मंजू पांडे, ननद सुषमा पांडे,सपना पांडे को नामजद अारोपी बनाया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि 26 जून 2012 को विवाह हुआ़ छह माह तक परिवारिक मेल-मिलाप रहा. परंतु मेरे पति व सास-ससुर हमारे पिता की जमीन में हिस्सेदारी की मांग करते हुए मुझे हमेशा प्रताड़ित करने लगे. इसकेआलावे मेरे पति अपने दोस्तों के साथ मेल-मिलाप रखने की बात करते थे. ऐसा नहीं करने पर मेरे पति व परिवारवाले मेरी काफी पिटाई करते थे. इससे तंग आकर महिला ने अपने पिता के साथ केरेडारी थाना,पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक व मानवाधिकार आयोग हजारीबाग को भी आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.