पांडु में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
केरेडारी : वासंतिक नवरात्र व रामनवमी पूजा को लेकर प्रखंड के पांडु पंचायत में कलशयात्रा निकाली गयी. देवी मंडप हनुमान मंदिर से 151 श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर तरहेसा नदी पहुंचीं. उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चाच्के साथ पूजा-अर्चना की और जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए देवी मंडप हनुमान मंदिर पहुंचीं, जहां कलश स्थापित की गयी. […]
केरेडारी : वासंतिक नवरात्र व रामनवमी पूजा को लेकर प्रखंड के पांडु पंचायत में कलशयात्रा निकाली गयी. देवी मंडप हनुमान मंदिर से 151 श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर तरहेसा नदी पहुंचीं. उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चाच्के साथ पूजा-अर्चना की और जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए देवी मंडप हनुमान मंदिर पहुंचीं, जहां कलश स्थापित की गयी. कलश स्थापना के साथ ही वासंतिक नवरात्र व पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. अनुष्ठान नौ दिनों तक चलेगा. मंत्रोच्चारण व जयश्री राम, जय हनुमान के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. यहां पिछले नौ वर्षों से लगातार वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. कलश यात्रा में पांडु पंचायत के मुखिया राकेश रंजन दुबे, उप-मुखिया मो इरफान, अनिल राम, इंद्रजीत राम, अमृत महतो, राम नरेश ओझा, राजीव प्रजापति, सुबोध राम, विनोद राम, अशोक प्रजापति, तुलसी प्रजापति, चिंतामणि प्रजापति, कसीदा देवी, मंजू देवी, पूनम देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
नया दुर्गा मंडा कमेटी गठित : इचाक. रामनवमी पूजा को लेकर नया दुर्गा मंडा प्रांगण में पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में आदर्श वीणा शिशु क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने, झांकी निकालने तथा अष्टमी नवमी की रात भजन संध्या का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया. पूजा संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष वशिष्ठ दास, सचिव-सुभाष सोनी, उपाध्यक्ष-सच्चिदानंद अग्रवाल, शंकर सोनी, महासचिव-संतोष मालाकार व दयावंत सिन्हा कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में कैलाश अग्रवाल, रविशंकर प्रसाद, सुधीर सोनी, नीरज गुप्ता, पप्पू अग्रवाल, सुंदर सोनी आदि उपस्थित थे.
