मलेशिया से लाया गया शव

बरकट्ठा : गोरहर निवासी सोना महतो की मौत कार्य के दौरान मलेशिया में हो गयी थी. उसका शव बुधवार को बरकट्ठा लाया गया. ज्ञात हो कि भैयाडीह गोरहर निवासी सोना महतो (35) पिता-स्व भादो महतो की मौत गत सात मार्च को हुई थी. वह मलेशिया में ट्रांसमिशन कंपनी में टावर फाउंडेशन के लिए काम करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:34 AM
बरकट्ठा : गोरहर निवासी सोना महतो की मौत कार्य के दौरान मलेशिया में हो गयी थी. उसका शव बुधवार को बरकट्ठा लाया गया. ज्ञात हो कि भैयाडीह गोरहर निवासी सोना महतो (35) पिता-स्व भादो महतो की मौत गत सात मार्च को हुई थी. वह मलेशिया में ट्रांसमिशन कंपनी में टावर फाउंडेशन के लिए काम करता था. बताया जाता है कि मिट्टी से दब जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
शव को मलेशिया से मंगवाने में समाजसेवी सिकंदर अली, बासुदेव महतो, कुंजलाल महतो आदि का प्रयास रहा. शव गोरहर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजन मातम में हैं. सूचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, बरकट्ठा जिप सदस्य मीना देवी, बगोदर जिप सदस्य पूनम महतो, माले नेता पवन महतो, सिकंदर अली, बासुदेव प्रसाद, राजकुमार नायक, केदार साव, कुंजलाल महतो आदि उसके घर गये व ढांढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version