15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगा भड़काने के प्रयास में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्‍हा गिरफ्तार, पथराव-पुलिस कार्रवाई में दर्जनों घायल

हजारीबाग : यशवंत सिन्‍हा गिरफ्तारी मामले में उपायुक्‍त रविशंकर शुक्‍ला ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्‍हा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ऐसे क्षेत्र में रामनवमी जुलूस निकालने की जिद कर रहे थे जहां धारा 144 लागू है. काफी बात करने और समझाने के बाद भी यशवंत सिन्‍हा नहीं […]

हजारीबाग : यशवंत सिन्‍हा गिरफ्तारी मामले में उपायुक्‍त रविशंकर शुक्‍ला ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्‍हा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ऐसे क्षेत्र में रामनवमी जुलूस निकालने की जिद कर रहे थे जहां धारा 144 लागू है. काफी बात करने और समझाने के बाद भी यशवंत सिन्‍हा नहीं माने तब उन्‍हें गिरफ्तार किया गया.

हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि पुलिस ने किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया है. उग्र भीड़ को शांत करने के लिए केवल 14 आंसु गैस के गोले छोड़े गये हैं. जब‍कि यशवंत सिन्‍हा की गिरफ्तारी के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें एक कांस्‍टेबल और एक इंस्‍पेक्‍टर घायल हो गये है.

एसपी ने कहा कि श्री सिन्‍हा को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और उसी रास्‍ते से जुलूस निकालने की जिद करते रहे. बाद में उन्‍होंने ही कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो. एसपी ने कहा कि रामनवमी के बाद मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए एक रास्‍ते पर पुलिस ने ब्रेकेटिंग की है, उसे रामनवमी के बाद ही हटाया जायेगा.

आपको बताते चलें कि बड़कागांव में एक रामनवमी जुलूस में शामिल होने जा रहे भाजपा विधायक मनीष जायसवाल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्‍हें कैंप जेल में रखा गया है. श्री सिन्‍हा को दिन के 12 बजे के आसपास पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि जायसवाल सुबह ही हिरासत में लिये जा चुके थे. इन दोनों के साथ कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है. यशवंत सिन्हा अपने समर्थकों के साथ बड़कागांव के मोहदी गांव के राणा टोला में डटे हुए थे. सिन्हा रात दो बजे ही मोहदी गांव पहुंचे थे.

पूरा मामला यह है कि हजारीबाग के बड़कागांव से दस किलोमीटर दूर कड़तरी पंचायत है और इसी पंचायत में मोहदी गांव पड़ता है. यहां 200 हिंदू-मुसलिम परिवार के घर हैं. गांव में कोयरी टोला, गड़वा टोला एवं मुसलिम टोला है. गांव में सभी लोग प्रेम-भाव से मिलजुल कर रहते हैं. रामनवमी के मौके पर अष्टमी, नवमी एवं दशमी को कोयरी टोला रामनवमी अखाड़ा समिति एवं गड़वा टोला रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस निकाला जाता है. गांव में 1984 से सरकार व प्रशासन की पहल पर एक व्यवस्था बनी है कि दोनों संप्रदाय के लोग एक-दूसरे के टोले से जुलूस नहीं निकालेंगे. इसी व्यवस्था का यहां पालन किया जाता रहा है. इस साल अखाड़ा के लोग अपने जुलूस को सोनपुरा गांव होते हुए हरली मेला ले जाना चाहते हैं, लेकिन पुरानी व्यवस्था के तहत बैरिकेट कर दिया गया है और वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें