जय श्रीराम के लगे जयघोष

हजारीबाग : हजारीबाग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. गुरुवार की रात रामनवमी दशमी की शोभायात्रा निकली, जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. शोभायात्रा में जहां लोग महावीरी पताका लेकर चल रहे थे. वहीं विभिन्न अखाड़ों से निकली झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं झांकी के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:34 AM
हजारीबाग : हजारीबाग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. गुरुवार की रात रामनवमी दशमी की शोभायात्रा निकली, जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. शोभायात्रा में जहां लोग महावीरी पताका लेकर चल रहे थे.
वहीं विभिन्न अखाड़ों से निकली झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं झांकी के माध्यम से स्वच्छता अभियान और जीव जंतु की सुरक्षा दर्शाया गया, तो कहां काल भैरव, भगवान शंकर का तांडव नृत्य, रामेश्वरम सेतु बांधते राम एवं हनुमान को दर्शाया गया. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर की सर्जिकल स्ट्राइक को भी झांकी में दर्शाया गया.
झांकी देख लोग अचंभित हो रहे थे. दुर्गा, गणेश व सरस्वती की प्रतिमा, अशोक वाटिका में सीता, अमरनाथ में बर्फ का शिवलिंग, अयोध्या नगरी में राम एवं हनुमान, नाव चलाते केवट, हजारीबाग नेशनल पार्क के वन्य प्राणी, माता अंजनी की गोद में बालक हनुमान, गोरक्षा, हनुमान के साथ नरेंद्र मोदी और योगी की झांकी देखते ही बन रही थी.
देर रात निकली शोभायात्रा: इससे पहले रामनवमी दशवीं की शोभायात्रा छह अप्रैल को देर रात निकली, जो शुक्रवार को देर शाम समाप्त हुई. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में भी माहौल भक्ति से भरा रहा. शोभायात्रा रात भर सड़क पर बढ़ती रही. सुबह से दिन भर सुभाष मार्ग से गुजरने के बाद शोभायात्रा अपने-अपने स्थान पर पहुंची. भक्त इस दौरान रास्ते भर अस्त्र-शस्त्र, गदा व मुदगर खेल का प्रदर्शन करते रहे. वहीं डीजे और ढोल-ताशों की धुनों पर रात से लेकर दिन तक भक्तों के पांव थिरकते रहे. जयश्री राम के जयकारे से माहौल भक्ति से भरा रहा.
कई संगठनों का लगा स्टॉल: इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, एकल आरोग्य फाउंडेशन, जनसेवा केंद्र, रोटरी क्लब, अखिल विद्यार्थी परिषद, गुरुकुल, विधायक सेवा केंद्र, रामनवमी महासमिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. वहीं गुमशुदा बच्चों को परिजनों तक पहुंचाने समेत चना-गुड़ व शरबत करते रहे.
राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों की रही भागीदारी
हजारीबाग. शोभायात्रा को आगे बढ़ाने में सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, महावीर लाल विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता दिनेश सिंह राठौर, मो साजिद, संजय तिवारी, युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजर मल्लिक, साबिर, गुलाम जिलानी, अनिल गुप्ता, महावीर चौरसिया, सीपीआइ के जमील खान, राम प्रकाश मेहता, नरेश कुमार, रजी अहमद, सुधीर कुमार शुक्ला, भाजपा नेता अशोक यादव, काली साव, जनवादी मोरचा के दिगंबर मेहता, मुखिया महेंद्र राम, सदभावना विकास मंच के संयोजक इरफान अहमद काजू, आनंद देव, रोमी सलूजा, विकास साहा, जुगनू खान, महताब आलम, मनोज गोयल, राकेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, रवि यादव, वरुण यादव, बबलू सोनी, शोएब खान, शोएब अख्तर, शहजाद, माजिद खान, गुलाम जिलानी, परवेज अहमद, सतीश सिन्हा, मो शाहिद, अब्दुल कादिर, आकाश सुबोध, मो वारिस, मो अली, देबू जैन, सरदार अवतार सिंह, लवली सिंह, बंटी सिंह, सागरमय सरकार, सुनील गुप्ता, अंजुमन इसलामिया के शकील बिहारी, डब्बू खान, बबलू कुरैशी, जमीन खान, हाजी गुड्डू, रूमी, वार्ड पार्षद मो नसीम, शमशेर आलम अहम भूमिका निभा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version