बंदोबस्त कार्यालय के सर्वे कैंप को बंद कराने की मांग
हजारीबाग : हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय की ओर से सदर प्रंखड के लिये सर्वें कैंप का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि प्रमंडल के विभिन्न जिले के सैकड़ों गांवों में 25 वर्ष पहले से प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय द्वारा चालू किया गया सर्वें कैंप को अब-तक […]
हजारीबाग : हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय की ओर से सदर प्रंखड के लिये सर्वें कैंप का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि प्रमंडल के विभिन्न जिले के सैकड़ों गांवों में 25 वर्ष पहले से प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय द्वारा चालू किया गया सर्वें कैंप को अब-तक पूरा नहीं किया गया है. न ही रैयतों के बीच में खाता-खतियान का वितरण किया गया है. अब नया सर्वें कैंप खोलकर रैयतों को सर्वे के नाम पर ठगने का काम शुरू किया गया है.
विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने सदर प्रंखड में चालू सर्वें कैंप को शीघ्र ही बंद कराने की मांग की है. सर्वें कैंप बंद नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है. सदर प्रखंड भाग 17 की जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने कहा है कि सर्वे कार्य चालू करने से पहले हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय द्वारा किसी प्रकार कोई अधिसूचना जारी नहीं किया गया है और न ही जनप्रतिनिधि होने के नाते कोई सूचना दी गयी है.
उन्होंंने कहा कि सदर प्रखंड शहरी क्षेत्र से प्रभावित है.
यहां की जमीन भी कीमती है. सदर प्रखंड भाग 19 के जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक ने कहा है कि सर्वे से पहले बारिकी से रैयतों की जमीन का अभिलेख एवं नक्शा तैयार किया जाता है. इसका कोई तैयारी नहीं है और सदर प्रखंड में सर्वे कैंप निकाला गया है. सदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य विनोद प्रसाद मेहता ने कहा है कि सर्वे कैंप चालू करने से पहले रैयतों को कोई सूचना नहीं दी गयी है. खेतों में बने मेढ़ तक को दुरुस्त नहीं किया गया है. इसी तरह दारू प्रखंड जिला परिषद सदस्य उमा देवी, सदर प्रमुख सरोजनी राम, झारखंड प्रदेश जनता दल यू के महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं भाजपा के सदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रणधीर पांडेय सभी ने हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार शाही को पत्र देकर सदर सर्वे कैंप को तत्काल बंद करने की मांग की है. पत्र की कॉपी सदर अंचल अधिकारी राजीव कुमार को भी दी गयी है.