दुल्लहशाह बाबा का उर्स आज से
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत चयकला के जौहरगंज में दुल्लहशाह बाबा के मजार पर तीन दिवसीय सलाना उर्स 11अप्रैल से होगा. उर्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम दिन बाबा के दरबार में चादरपोशी एवं रात में कुरानखानी व धार्मिक प्रवचन होगा. 12 अप्रैल को कव्वाली का शानदार मुकाबला महबूबताज कव्वाल एंड […]
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत चयकला के जौहरगंज में दुल्लहशाह बाबा के मजार पर तीन दिवसीय सलाना उर्स 11अप्रैल से होगा. उर्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम दिन बाबा के दरबार में चादरपोशी एवं रात में कुरानखानी व धार्मिक प्रवचन होगा. 12 अप्रैल को कव्वाली का शानदार मुकाबला महबूबताज कव्वाल एंड पार्टी रेडियो टीवी सिंगर कानपुर एवं दिलशाद भारती कव्वाल एंड पार्टी जवनपुर यूपी के बीच होगा. 13 की रात शाने आलम साबरी कव्वाल एंड पार्टी रेडियो टीवी सिंगर जलालाबाद यूपी एवं मनोउवर ताज कव्वाल एंड पार्टी गया बिहार के बीच होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई मेहमानों का आगमन होगा.
जिन्हें उर्स कमेटी जौहरगंज की ओर से आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक मनोज कुमार यादव, मनीष जायसवाल, गणेश गंझू, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, उमाशंकर अकेला, मतिनुल हसन,योगेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अतिथियों का आगमन होगा. यह जानकारी मुखिया मो सफाल ने दी.
