विष्णुगढ़ का रामराज्य मेला का इतिहास 60 वर्ष पुराना है

विष्णुगढ़ : चौथा में लगने वाले रामराज्य मेला का इतिहास लगभग 60 वर्ष पुराना है. विष्णुगढ़ प्रखंड के चौथा गांव में रामराज्य मेला पिछले 60 वर्षों से लग रहा है. भगवान रामचंद्र के राज्य अभिषेक होने की खुशी में पूर्णिमा तिथि को यह मेला शुरू होता है़ दूसरे दिन प्रतिपदा को भी मेला रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:39 AM
विष्णुगढ़ : चौथा में लगने वाले रामराज्य मेला का इतिहास लगभग 60 वर्ष पुराना है. विष्णुगढ़ प्रखंड के चौथा गांव में रामराज्य मेला पिछले 60 वर्षों से लग रहा है. भगवान रामचंद्र के राज्य अभिषेक होने की खुशी में पूर्णिमा तिथि को यह मेला शुरू होता है़ दूसरे दिन प्रतिपदा को भी मेला रहता है. इस तरह के मेले का आयोजन दूर-दूर तक नहीं होने के कारण लोग यहां पहुंचते हैं. नवयुवक व स्थानीय ग्रामीण इस मेले के सफल संचालन में लगे रहते हैं. विष्णुगढ़ प्रखंड, बागोदर प्रखंड के अलावा दूर-दराज से लोग यहां पूजा-अर्चना करने एवं मेला का आनंद उठाने पहुंचते हैं. इस वर्ष प्रवचन का कार्यक्रम रविवार शाम से ही चल रहा है. रामचरित्र मानस के आधार पर प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है.
मेला को लेकर चौथा में कई तोरणद्वार बनाये गये हैं. मंगलवार से मेला शुरू होगा. मेला में दुकानें सजी हुई है. झूला रांची व अन्य जगह से आया है. रामराज्य मेला समिति के लोग मेला को सफल बनाने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version