फीचर फिल्म आबा नेशनल अवार्ड के लिए चयनित
हजारीबाग : 64वां नेशनल अवार्ड के बेस्ट शॉट फिक्सन फिल्म की श्रेणी में फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता की फिल्म आबा का चयन हुआ है. राजकुमार गुप्ता हजारीबाग के हैं. फिल्म आबा अरूणाचल प्रदेश में फिल्मायी गयी है. राजकुमार गुप्ता की उस उपलब्धि ने हजारीबाग का नाम रोशन किया है. फिल्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, […]
हजारीबाग : 64वां नेशनल अवार्ड के बेस्ट शॉट फिक्सन फिल्म की श्रेणी में फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता की फिल्म आबा का चयन हुआ है. राजकुमार गुप्ता हजारीबाग के हैं. फिल्म आबा अरूणाचल प्रदेश में फिल्मायी गयी है. राजकुमार गुप्ता की उस उपलब्धि ने हजारीबाग का नाम रोशन किया है. फिल्म को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नयी दिल्ली की ओर से नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है.
हजारीबाग स्थित संत जेवियर्स स्कूल, डीपीएस बोकारो और दिल्ली से पढ़ाई के बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कैरियर बनानेवाले राजकुमार गुप्ता की यह चौथी फिल्म है. उन्होंने 2008 में आमीर, 2011 में नो वन किल्ड जेसिका और 2013 में घनचक्कर फिल्म बनाकर बॉलीवुड में अलग पहचान बनायी.