हजारीबाग : श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में वैशाखी का पावन पर्व धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया. 11 अप्रैल को प्रारंभ हुए अखंड पाठ की समाप्ति गुरुवार की सुबह आठ बजे हुई. इस दौरान दीवान सजाया गया. वहीं पंजाब से आये रागी जत्था भाई तीरथ सिंह ने कीर्तन कर संगत को नेहाल कर दिया. कथावाचक भाई गुरजीत सिंह ने सभी को गुरु का ज्ञान दिया.
दीवान की समाप्ति दोपहर एक बजे हुई. युवा खालसा के सदस्यों के बीच पगडी बांधने की प्रतियोगिता आयोजित हुई. वैशाखी के मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे भी मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे. सिख समाज की ओर से सरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया गया. सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित थे. सिख समाज की ओर से नये साल प्रारंभ होने पर एक दूसरे को बधाई दी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.