7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम तोड़नेवालों से वसूला गया लाखों रुपये का जुर्माना

हजारीबाग : जिले के चार थाना क्षेत्रों में रविवार को दोपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया. एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की. अलग-अलग स्थानों पर हुई वाहन चेकिंग में पुलिस ने वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, […]

हजारीबाग : जिले के चार थाना क्षेत्रों में रविवार को दोपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया. एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की. अलग-अलग स्थानों पर हुई वाहन चेकिंग में पुलिस ने वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, आदि की जांच की. यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना भी लगाया गया.
रविवार को बरही थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान 175 मोटरसाइकिल की जांच की गयी. वहीं नियम का उल्लंघन करनेवालों से करीब 75 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. इसी तरह बड़कागांव थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला, जहां दर्जनों दोपहिया वाहनों की जांच हुई. यहां भी जिन कागजात और हेलमेट नहीं होने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बिरजू गंझू ने एनएच 100 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यहां दर्जनों वाहनों की जांच की गयी. पेलावल थाना पुलिस ने क्षेत्र के कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की. रविवार को चार थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान सैंकड़ों वाहनों के चालान काटे गये और जुर्माना वसूला गया. सभी स्थानों पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें