एआइपीएस में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम
हजारीबाग. एआइपीएस हजारीबाग में बीसीए के विद्यार्थियों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ. झारखंड टूरिज्म इंस्टीटूयट मैनेजमेंट ने एनरॉयड सॉफ्टवेयर पर काम करने के तरीके विद्यार्थियों को बताये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक संजय कुमार ने कहा कि आनेवाला समय टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. नये-नये एप्स के जरिये हम अपनी जरूरतों […]
हजारीबाग. एआइपीएस हजारीबाग में बीसीए के विद्यार्थियों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ. झारखंड टूरिज्म इंस्टीटूयट मैनेजमेंट ने एनरॉयड सॉफ्टवेयर पर काम करने के तरीके विद्यार्थियों को बताये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक संजय कुमार ने कहा कि आनेवाला समय टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. नये-नये एप्स के जरिये हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये एप्स काफी सराहनीय है. विजय कुमार ने कहा कि एआइपीएस विद्यार्थियों को नयी तकनीक से शिक्षा दे रही है. यहां के बच्चे दूसरे राज्यों में और देशों के बच्चों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें,वैसी व्यवस्था देने का प्रयास किया जा रहा है. सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर व उनके प्रेजेंटेशन की सराहना की.