कटकमसांडी : अपहरण व अवैध हथियार रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने अपहरण व् अवैध हथियार रखने के आरोप में चतरा जिले के दुवारी गावं निवासी विजय यादव पिता ननकू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विजय यादव पर कटकमसांडी काण्ड संख्या 37/17 के तहत मामला दर्ज था. हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र के काण्ड संख्या 19/17 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 12:50 PM

कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने अपहरण व् अवैध हथियार रखने के आरोप में चतरा जिले के दुवारी गावं निवासी विजय यादव पिता ननकू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विजय यादव पर कटकमसांडी काण्ड संख्या 37/17 के तहत मामला दर्ज था. हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र के काण्ड संख्या 19/17 के अंतर्गत मामला अंकित था. कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेशवर कुमार ने बताया कि गत 2 मार्च को दारु थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो पुल निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के ड्राइवर मनोज मेहता का अपहरण अपने चार साथियो के साथ किया था.

छापामारी के क्रम में कटकमसांडी पुलिस शाहपुर के मोहन साव के घर ने नाइन एमएम का एक करबाइन एक पिस्टल मो मैगजीन व मोबाईल समेत वर्दी बरामद किया था. छापामारी के क्रम में चार अपराधी पकड़े गए थे जबकि विजय यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. विजय यादव इसके पूर्व बिष्णुगढ़ क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादी घटना में जेल भी गया था. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मंगलवार की सुबह चार बजे दुवारी से गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच के बाद विजय यादव को हजारीबाग जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार एएसआई मनोज कुमार एन के सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे

Next Article

Exit mobile version