आनंद सोरेन
चरही : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड मुख्यालय से करीब लगभग 23 किमी की दूरी पर बसा है बिराखाप गांप. चरही एनएच-33 से मात्र तीन किमी पर यह गांव है. गांव का विकास नहीं हो पाया है. यहां के लोग सड़क, सिंचाई, बिजली व शिक्षा के लिए तरस रहे हैं. गांव की कुल आबादी 450 है, जहां लगभग 60 घर हैं.
विराखाप और कसियाडीह के बीच बोकारो नदी पर आज तक पुल नहीं बन पाया. बरसात के दिनों में यहां के लोग खतरा मोल लेकर नदी पार करते हैं. अब तक तीन लोगों की नदी पार करने के दौरान जान जा चुकी है. खेती के लिए कोई सुविधा नहीं है. रोजगार की तलाश में गांव के युवक बाहर पलायन कर रहे हैं. विराखाप में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हैं. लोग रास्ते के कारण अपने काम का निपटारा करना मुसीबत समझते हैं. स्थिति यह है कि गांव के लोग शाम होने से पहले गांव में प्रवेश कर जाते हैं.
