कई कांडों का वांछित विजय गिरफ्तार
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पुलिस ने अपहरण व अवैध हथियार रखने व उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में विजय यादव (पिता-ननकू यादव) को गिरफ्तार कर लिया. वह चतरा जिला के द्वारी का रहनेवाला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर आर्म्स एक्ट के तहत […]
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पुलिस ने अपहरण व अवैध हथियार रखने व उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में विजय यादव (पिता-ननकू यादव) को गिरफ्तार कर लिया. वह चतरा जिला के द्वारी का रहनेवाला है.
पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर आर्म्स एक्ट के तहत कटकमसांडी थाना में कांड संख्या 37/17 के तहत मामला दर्ज था. वह दारू थाना क्षेत्र का भी कांड संख्या 19/17 का नामजद अभियुक्त था. कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि विजय यादव गत दो मार्च को दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो पुल निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन के चालक मनोज मेहता समेत चार लोगों के अपहरण का आरोपी है.
विजय यादव ने जेएसपी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग को लेकर चालक का अपहरण किया था. छापामारी अभियान के दौरान कटकमसांडी पुलिस शाहपुर के मोहन साव के घर से एक नाइन एमएम की कारबाइन, एक पिस्टल, मैगजीन व मोबाईल समेत वरदी बरामद किया था. छापामारी के दौरान घर में छिपे पांच शातिर अपराधियों में से चार पकड़े गये थे, जबकि विजय यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. कटकमसांडी पुलिस थाना कांड संख्या 37/17 के तहत गिरफ्तार कर शाहपुर के मोहन प्रसाद साव, द्वारी के प्रीतम प्रजापति, सोनू प्रजापति और जेहरा के गणेश यादव को जेल भेज चुकी है. पुलिस को पूर्व से ही विजय यादव की तलाश थी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह चार बजे द्वारी से उसे गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि इसके पूर्व विजय यादव को टीपीसी उग्रवादी गतिविधि मामले में विष्णुगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया कि विजय का संपर्क विष्णुगढ़ के टीपीसी सुप्रीमो अरुण तूरी से था. छापामारी में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, एसआइ एनके सिंह, एएसआइ मनोज कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.