दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल, स्थिति गंभीर
हजारीबाग : मोटरसाइकिल जांच कर रहे एक पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट पहने एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया. इससे पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. घायल पुलिसकर्मी महावीर यादव बड़ा बाजार टीओपी में प्रतिनियुक्त है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. […]
हजारीबाग : मोटरसाइकिल जांच कर रहे एक पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट पहने एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया. इससे पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. घायल पुलिसकर्मी महावीर यादव बड़ा बाजार टीओपी में प्रतिनियुक्त है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को बड़ा बाजार पुलिस की टीम मोटरसाइकिल चेकिंग कर रही थी.
इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट पहने तेज गति से आ रहा था और नशे में धुत था. पुलिसकर्मी ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह आगे बढ़ने लगा. इसे देख पुलिसकर्मी ने मोटरसाइकिल को जैसे ही पकड़ने की कोशिश की, वह बाइक लेकर भागने लगा. इसी दौरान दुर्घटना में हवलदार घायल हो गया. पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आयी है. पकड़े गये दोनों बाइक सवार से पुलिस पूछताछ कर रही है.