अश्लील तसवीर खींची, दी धमकी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हजारीबाग : युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी अश्लील तस्वीर उतार वायरल करने के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी का नाम अमित बाबर है और वह चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र के सेरत ग्राम का रहनेवाला है. वर्तमान में आरोपी सिंघानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:13 AM
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हजारीबाग : युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी अश्लील तस्वीर उतार वायरल करने के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी का नाम अमित बाबर है और वह चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र के सेरत ग्राम का रहनेवाला है.
वर्तमान में आरोपी सिंघानी में किराये के मकान में रहता है. पीड़िता ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी. वहीं कोर्ट में 164 का बयान दिलाया गया.
क्या है मामला
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गत 30 मार्च को युवती अमित बाबर की पत्नी से मिलने उसके कमरे में गयी. तब बाबर ने कहा कि उसकी पत्नी पड़ोस में गयी है. कुछ ही देर में आ जायेगी. इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती की. वहीं अश्लील तस्वीर भी उतार ली.
बाद में आरोपी ने युवती को धमकी दी कि इस संबंध वह किसी से न कहे, नहीं तो वह तसवीर आमलोगों के बीच जारी कर देगा. बाद में आरोपी तसवीर को 18 अप्रैल की रात सिंघानी चौक पर लोगों को दिखा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. तसवीर से युवती की पहचान हुई. बाद में मुफस्सिल पुलिस पीड़िता के घर गयी. वहां पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version