विधायक जानकी प्रयास यादव ने उतारी लालबत्ती

बरकट्ठा : केंद्रीय कैबिनेट से वीआइपी कल्चर समाप्त करने के आदेश की घोषणा के बाद झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बुधवार को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी. विधायक ने प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि विधायक जनता की सेवा के लिए है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 7:14 AM
बरकट्ठा : केंद्रीय कैबिनेट से वीआइपी कल्चर समाप्त करने के आदेश की घोषणा के बाद झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन सह बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बुधवार को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी. विधायक ने प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि विधायक जनता की सेवा के लिए है. प्रधानमंत्री का यह कदम सराहनीय है. विधायक के अनुसार 70 वर्षों तक कांग्रेस ने वीआइपी कल्चर को पाला, जिसे भाजपा के प्रधानमंत्री ने महसूस किया और ऐतिहासिक निर्णय लिया है.