बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के मोतरा स्थिति भुटकिया घाटी में अवैध रूप से चल रहे कोयला खदान में गैस रिसाव से एक मजदूर रैली गंझू की मौत हो गयी. वह मोतरा का रहनेवाला था. वहीं अरुण गंझू नामक मजदूर घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह की है.
हालांकि घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी. सूचना मिलने के बाद बड़कागांव पुलिस घटनास्थल पर गयी. उसके बाद उसके घर से शव को बरामद किया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. घटना को लेकर देर शाम तक बड़कागांव थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी. ज्ञात हो कि बड़कगांव थाना क्षेत्र के चपरी, गोंदलपुरा व भुटकिया समेत अन्य क्षेत्रों में कोयले का अवैध धंधा जोरों से चल रहा था. अवैध कोयले के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने गंभीरता बरती. है.