पारा 37 पार, लू की चेतावनी
गर्म हवाओं व तेज धूप से बदली हजारीबाग की दिनचर्या हजारीबाग : बढ़ती गरमी से हजारीबाग तप रहा है. पारा अचानक 37 डिग्री पहुंचने से यहां के लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. दोपहर में आमदिनों की तुलना में सड़क पर भीड़ कम दिख रही है. मौसम के जानकारों की मानें, तो हजारीबाग में अभी […]
गर्म हवाओं व तेज धूप से बदली हजारीबाग की दिनचर्या
हजारीबाग : बढ़ती गरमी से हजारीबाग तप रहा है. पारा अचानक 37 डिग्री पहुंचने से यहां के लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. दोपहर में आमदिनों की तुलना में सड़क पर भीड़ कम दिख रही है. मौसम के जानकारों की मानें, तो हजारीबाग में अभी और गरमी बढ़ सकती है. गरमी का असर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों-कॉलेजों में भी देखने को मिल रहा है. लोग गर्म हवा से बचने के लिए अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शहर में लू की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं रात में गर्म हवा के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.
तरबूज व आइसक्रीम की बढ़ी बिक्री
बढ़ती गरमी को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों का भी कारोबार बदल चुका है. सड़क किनारे ठेलों पर नींबू, पानी, बेल, शरबत, सत्तू, जलजीरा, ककड़ी, खीरा, तरबूज, अमझोरा, डाब के साथ-साथ कोल्ड्रिंक, आइस्क्रीम की बिक्री बढ़ गयी है. गरमी के राहत पाने के लिए लोगों की भीड़ ठेलों पर देखी जा सकती है. बच्चे आइसक्रीम, तो बड़े सत्तू व तरबूज पसंद कर रहे हैं.
कूलर व एसी की बढ़ी बिक्री
भीषण गरमी में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की बिक्री बढ़ गयी है. कूलर, पंखे व एसी की बिक्री में भी तेजी आयी है. शहर के अधिकतर दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक संजय कुमार ने बताया कि गरमी के सीजन में सबसे अधिक बिक्री कूलर व पंखों की हो रही है. वहीं फ्रीज की भी बिक्री हो रही है.
डीसी ने दिया निर्देश
उपायुक्त ने बढ़ती गरमी को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों, बिजली विभाग एवं अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किया है. उन्होंने गरमी को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधकों से जरूरत के मुताबिक समय में बदलाव करने को कहा है. डीसी के अनुसार जरूरत पड़ने पर प्रबंधन स्कूल को बंद भी कर सकते हैं. बिजली विभाग को भी नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है
.
चिकित्सक की सलाह
बढ़ती गरमी में ज्यादा पानी पीने की जरूरत है. लोगों को इन दिनों फास्ट फूड से भी बचने की जरूरत है. अलका सिट्रोन एक प्याली में दो चम्मच मिलाकर बड़ी उम्र के लोग पीयें. जहां-तहां का पानी पीने से लोग परहेज करें. चेहरे व नाक पर मास्क लगायें. धूप में चेहरे पर लुब्रिकेटिंग क्रीम लगाकर निकलें. आंख में जलन कम होने के लिए सन ग्लास का इस्तेमाल करें. आंख पर रह रह कर ठंडे पानी का छींटा मारें.
-डॉ अनवर इकराम
मटकियों व सुराही की मांग
शहर में जहां फ्रीज व कूलर की बिक्री बढ़ी है, वहीं घड़ों व मटकों की भी बिक्री में तेजी आयी है. इससे भी लोगों को राहत मिल रही है. दुकानों व ग्रामीण क्षेत्रों से आये ज्यादातर लोग सुराही व घड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. मटकियों के विक्रेता ब्रजेश कुमार ने बताया कि सीजन को देखते हुए दो-तीन माह पहले से ही इसकी तैयारी रखनी पड़ती है. 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में घड़े मिल रहे हैं. इन दिनों नल लगे घड़ों की भी बिक्री खूब हो रही है.