‘टिकटों का संग्रह’ का मंचन आज

हजारीबाग : नगर भवन में चेकोस्लोवाकिया के प्रसिद्ध कहानीकार कारेल चापेक की कहानी पर आधारित नाटक ‘टिकटों का संग्रह’ का मंचन 12 मार्च को शाम छह बजे होगा. मंचन राष्ट्रीय नाटय़ विद्यालय के विशेषज्ञ प्रो अजय मलकानी के निर्देशन में होगा. मुख्य अतिथि उपायुक्त सुनील कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डीडीसी रवींद्र कुमार सिंह होंगे. प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:32 AM

हजारीबाग : नगर भवन में चेकोस्लोवाकिया के प्रसिद्ध कहानीकार कारेल चापेक की कहानी पर आधारित नाटक ‘टिकटों का संग्रह’ का मंचन 12 मार्च को शाम छह बजे होगा. मंचन राष्ट्रीय नाटय़ विद्यालय के विशेषज्ञ प्रो अजय मलकानी के निर्देशन में होगा. मुख्य अतिथि उपायुक्त सुनील कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डीडीसी रवींद्र कुमार सिंह होंगे. प्रवेश नि:शुल्क है. आयोजन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार की ओर से किया गया है.

रंगकर्मियों को अभिनय का प्रशिक्षण

कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 26 फरवरी से 15 दिवसीय नाटय़ कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका समापन 12 मार्च को हुआ. कार्यशाला में नयी पीढ़ी के स्थानीय रंगकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. उद्देश्य था जिले में नाटय़ आंदोलन को गति एवं दिशा प्रदान करना. प्रशिक्षण एनएसडी नयी दिल्ली के विजिटिंग प्रो अजय मालकनी, वरिष्ट रंगकर्मी राकेश सिन्हा गौतम, संजय लाल, शंकर पाठक, अनिल ठाकुर, मुन्ना लोहार, मनमोहन सिंह बादल की टीम ने दिया. रंगकर्मियों को अभिनय के विभिन्न तत्व बॉडी लैंग्वेंज, इमोशनल मेमोरी, वॉयस एंड स्पीच, चरित्र चित्रण का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा तापस चक्रवर्ती ने अभिनय चेतना, रतन वर्मा ने नाटय़ लेखन, प्रवीण जायसवाल ने मंच सज्जा,डॉ सुबोध सिंह शिवगीत ने मेकअप के प्रशिक्षण में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version