महिलाओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा

टाटीझरिया : प्रखंड के मंगरपट्टा गांव में श्रीश्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. इसमें मंगरपट्टा, जोभी, सिमरा व सलैया समेत कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु शिव मंदिर परिसर से कलश लेकर सैलया कोनार नदी पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरनी व अनुष्ठान कर पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:26 AM
टाटीझरिया : प्रखंड के मंगरपट्टा गांव में श्रीश्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. इसमें मंगरपट्टा, जोभी, सिमरा व सलैया समेत कई गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु शिव मंदिर परिसर से कलश लेकर सैलया कोनार नदी पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरनी व अनुष्ठान कर पुन: यज्ञ मंडप पहुंचे.
कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली. इस दौरान भगवान शिव की जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा.पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ 24 अप्रैल तक चलेगा. इसमें कलश स्थापना, अयोध्या से आये वीणा श्री का प्रवचन होगा. वहीं 21 अप्रैल को मंडप प्रवेश के बाद पूजा-अर्चना होगी, जबकि अनिल बाल व्यास का रात्रि में प्रवचन होगा. 22 अप्रैल को वेदी पूजन, अग्नि स्थापन अनुष्ठान होगा. रात में भागलपुर की अर्चना प्रवचन देंगी. 23 अप्रैल को ग्राम भ्रमण समेत साथ रात में अर्चना का प्रवचन होगा.
24 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, हवन व भंडारा होगा. यज्ञाचार्य डॉ अनुग्रहनारायण, प्रदीप शर्मा महायज्ञ संपन्न करायेंगे. मौके पर प्रमुख शकुंतला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश पाठक, कैलाश पति सिंह, यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष रामसेवक यादव, उपाध्यक्ष महादेव यादव, नंदकिशोर यादव, झरी यादव, रामेश्वर नारायण, प्रयाग यादव, विजय यादव, शंभु यादव, मनोज यादव, राजेश, धनवंतरी देवी, सुनीता देवी, शारदा, बुधन राम, पुरुषोत्तम पांडेय, ध्रुवदेव नारायण, महंत विजयानंद दास समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version