नियम तोड़ने पर लगा जुर्माना
इचाक व कटकमसांडी में वाहन चेकिंग अभियान इचाक/कटकमसांडी : इचाक पुलिस ने गुरुवार को परियोजना स्कूल के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी सुरेश राम के नेतृत्व में इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले दर्जनों लोगों को पकड़ा गया. वहीं कई लोगों की बाइक जब्त की गयी. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस […]
इचाक व कटकमसांडी में वाहन चेकिंग अभियान
इचाक/कटकमसांडी : इचाक पुलिस ने गुरुवार को परियोजना स्कूल के पास मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी सुरेश राम के नेतृत्व में इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले दर्जनों लोगों को पकड़ा गया. वहीं कई लोगों की बाइक जब्त की गयी.
इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर व कागजात आदि की जांच की गयी. महिला के साथ जा रहे कई बाइक सवार को हिदायत देकर छोड़ा गया.
इधर, पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार को कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग पर हाई स्कूल के निकट बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग की गयी. अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों की जांच की गयी.
वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने कार्रवाई की गयी. इस क्रम में 20 लोगों को बगैर हेलमेट का वाहन चलाते पकड़ा गया. वहीं बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के नौ और बगैर इंश्योरेंस पेपर के कई लोग पकड़े गये. इन वाहन चालकों से 12300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं कड़ी हिदायत की गयी. चेकिंग में कटकमसांडी के जेएसआइ एनके सिंह, डीएन मिश्रा, एएसआइ मनोज कुमार व हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे.