हजारीबाग : भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन मंगलवार को डीवीसी सभागार में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज जायसवाल ने कहा कि समाज में सभी को एक समान सम्मान देना चाहिए, तभी यह कार्यक्रम सार्थक होगा.
डॉ आइके सिन्हा ने कहा कि जातपात के भेदभाव को दूर करते हुए आपस में सभी को मिल कर समाज और देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए. वर्तमान समय में बाबासाहेब जयंती समारोह का काफी अर्थ है. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार, वित्त प्रबंधक प्रिया कुमार रंजन, गुरुदेव प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद, संतोष, महेंद्र प्रसाद, किशुन लोहरा, खेमनलाल राम, विजय चौधरी व सुरेंद्र रजक समेत कई लोग उपस्थित थे.