एक पक्ष तिलेश्वर साहू, तो दूसरा पक्ष शहीद भगत सिंह के नाम पर अड़ा
बरही : बरही चौक के नामकरण को लेकर शुक्रवार को बरही प्रखंड परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर साहू ने की,संचालन विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने किया. बरही बीडीओ जीतराय मुर्मू व सीओ संजय कुमार सिंह ने राज्य सरकार के अधिकारी की उस पत्र को पढ़ा, जिसमें बरही […]
बरही : बरही चौक के नामकरण को लेकर शुक्रवार को बरही प्रखंड परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर साहू ने की,संचालन विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने किया. बरही बीडीओ जीतराय मुर्मू व सीओ संजय कुमार सिंह ने राज्य सरकार के अधिकारी की उस पत्र को पढ़ा, जिसमें बरही चौक का नामकरण आजसू के दिवंगत नेता तिलेश्वर साहू के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव था. इस पर लोगों की राय मांगी गयी थी. बैठक में मौजूद दो तिहाई से भी अधिक लोगों ने बरही चौक का नाम स्व तिलेश्वर साहू के नाम पर करने के सरकारी प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
स्व तिलेश्वर साहू के नाम के पक्ष में उनकी पत्नी साबी देवी, पुत्र अरुण साहू, बरही पूर्वी पंचायत के मुखिया छोटन ठाकुर सहित चंद लोग ही थे.
सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि देवनंदन यादव, उप-प्रमुख सिकंदर राणा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, जिप सदस्य संतोष रविदास, पंचायत समिति सदस्य दिलिप्त गुप्ता आदि ने कहा कि जीटी रोड एनएच-31 व एनएच-33 पर मौजूद बरही चौक देश का प्रमुख चौराहा है. इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त है. ऐसे प्रमुख चौराहा का नामकरण देश के महत्वपूर्ण शख्सियत के नाम पर हो.
बैठक में मौजूद दो तिहाई से अधिक लोगों ने बरही चौक का नाम शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने के पक्ष में राय दी. बैठक में कृष्ण कुमार, महेंद्र दूबे, पप्पू चंद्रवंशी, बलराम केसरी, धर्मेंद्र सिंह, छट्टू गोप, राजकिशोर गुप्ता, सिकंदर निषाद, दयानंद चौरसिया, शकुंतला देवी, तोखन रविदास, गुरुदेव साव, इशो सिंह, साधुशरण दास, नकुल राणा, संतोष ठाकुर, अशोक निषाद, संजय रविदास सहित लगभग 40 प्रतिनिधियों ने अपनी राय दी. बीडीओ व सीओ ने कहा कि लोगों से मिली राय को वे शीघ्र राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे.