बरसात से पूर्व हो डोभा निर्माण

बरकट्ठा : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा हॉल में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर डीडीसी राजेश कुमार पाठक, बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, बरकट्ठा बीडीओ जयप्रकाश नारायण एवं सीओ मनोज तिवारी मौजूद थे़ बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, डोभा निर्माण तथा मनरेगा से चल रही योजनाओं कीसमीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:47 AM
बरकट्ठा : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा हॉल में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर डीडीसी राजेश कुमार पाठक, बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, बरकट्ठा बीडीओ जयप्रकाश नारायण एवं सीओ मनोज तिवारी मौजूद थे़
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, डोभा निर्माण तथा मनरेगा से चल रही योजनाओं कीसमीक्षा की गयी़ उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 90 प्रतिशत लोगों का पंजीयन हुआ है़
पहले चरण में 95 प्रतिशत व दो दिनों के बाद शत प्रतिशत काम पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया़ कहा कि प्रखंड के चार पंचायत बरकट्ठा उत्तरी, गोरहर, गैडा व बेडोकला में मनरेगा योजना का कार्य काफी कमजोर है़ उन्होंने संबधित पंचायत के मुखिया से अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं का चयन करा कर मनरेगा कार्य अधिक से अधिक कराने को कहा़ डीडीसी ने बरसात के पूर्व डोभा का निर्माण में तेजी लाने एवं पानी एकत्रित करने के लिए स्थल चयन कर सीरीज डोभा का निर्माण कराने को कहा़ उन्होंने मुखिया से 40-40, 50-50 व 60-60 का 300 डोभा निर्माण कराने का निर्देश दिया़ साथ ही उन्होंने सीरीज डोभा बनाने के बाद बीच में एक कुएं का निर्माण कराने को कहा.
इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष वसंत साव, गोपाल प्रसाद, गुड्डी देवी, बड़की देवी, सावित्री देवी, गुड़िया कुमारी, गौरी देवी, बसंती देवी, सुनीता गुप्ता, नरेंद्र सिंह, दशरथ यादव, जेइ मनौवर हुसैन, संजय कुमार, बीपीओ शंकर प्रसाद समेत सभी पंचायत सेवक व मनरेगा कर्मी एवं जनसेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version