बरही से हटा अतिक्रमण

बरही : बरही चौक समेत आसपास के इलाके से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. स्थानीय प्रशासन की ओर से हजारीबाग रोड, धनबाद रोड, गया रोड व तिलैया रोड सहित चौक-बाजार से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सब्जी, ठेला समेत फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया. वहीं सड़क पर बेतरतीब खड़े अॉटो समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:47 AM
बरही : बरही चौक समेत आसपास के इलाके से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. स्थानीय प्रशासन की ओर से हजारीबाग रोड, धनबाद रोड, गया रोड व तिलैया रोड सहित चौक-बाजार से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सब्जी, ठेला समेत फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया. वहीं सड़क पर बेतरतीब खड़े अॉटो समेत अन्य वाहनों को हटाया गया.
कुछ अॉटो चालकों को प्रशासन की ओर से खदेड़ा गया. प्रशासन की कार्रवाई से सड़क सुविधाजनक हो गयी है. कार्रवाई में बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, एएसपी एहतेशाम वकारीब, बरही डीएसपी मनीश कुमार, बीडीओ जीतराय मुर्मू, सीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version