चाची ने लगायी फांसी भतीजे ने जहर खाया

बरही : हजारीबाग जिले के रसोइया धमना की रहनेवाली निशा देवी (28) पति-डेगलाल कुमार साव ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते परिवार के एक सदस्य राहुल कुमार (17) पिता-तपेश्वर साहू ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 9:22 AM
बरही : हजारीबाग जिले के रसोइया धमना की रहनेवाली निशा देवी (28) पति-डेगलाल कुमार साव ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते परिवार के एक सदस्य राहुल कुमार (17) पिता-तपेश्वर साहू ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.
आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन दोनों घटनाओं के पीछे कारण क्या है, इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया था. हालांकि गांव के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मृतका निशा देवी राहुल कुमार की सगी चाची लगती थी. मृतक के पति डेगलाल साव व राहुल के पिता तापेश्वर साव सगे भाई हैं.

Next Article

Exit mobile version