कर्मचारियों की चौतरफा कटौती कर रही है केंद्र सरकार

हजारीबाग : सीआइटीयू हजारीबाग का तीसरा जिला सम्मेलन चरही में संपन्न हुआ. राज्य महासचिव कामरेड प्रकाश विप्लव ने सम्मेलन में कहा कि आज देश में आम जनता के साथ-साथ मजदूरों पर चौतरफा हमला हो रहा है. मजदूरों ने अपने संघर्ष के बदौलत जो कुछ हासिल किया था, उस पर केंद्र सरकार कटौती कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:16 AM
हजारीबाग : सीआइटीयू हजारीबाग का तीसरा जिला सम्मेलन चरही में संपन्न हुआ. राज्य महासचिव कामरेड प्रकाश विप्लव ने सम्मेलन में कहा कि आज देश में आम जनता के साथ-साथ मजदूरों पर चौतरफा हमला हो रहा है. मजदूरों ने अपने संघर्ष के बदौलत जो कुछ हासिल किया था, उस पर केंद्र सरकार कटौती कर रही है. स्थायी मजदूरों व कर्मचारियों के स्थान पर ठेका मजदूरों को रखा जा रहा है.
सीटू राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. सम्मेलन में सचिव द्वारा तीन वर्षों के कार्यों की रिपोर्ट व आय-व्यय प्रस्तुत की गयी. 31 मई को भारतीय ट्रेड यूनियन राज्य श्रम नियोजन कार्यालय के समक्ष आंदोलन की बात कही गयी. धन्यवाद ज्ञापन ईश्वरनाथ महतो ने किया.
इस मौके पर एनइओइए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन, डीवीसी, श्रमिक यूनियन, भवन निर्माण मजदूर संघ, अनुसंधान एवं कामगार यूनियन, रिक्शा चालक संघ सहित कई संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
कमेटी का गठन : नयी 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष-कविता सरकार, अध्यक्ष-देवनाथ महली, उपाध्यक्ष-गणेश कुमार सीटू, किशोरी राम, विपीन कुमार सिन्हा, सचिव-धनेश्वर तुरी, सहसचिव-कौशल्या देवी, गौतम बनर्जी सहित चार सहसचिव, अमित टोप्पो को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version