स्कूलों के समय में बदलाव
हजारीबाग : भीषण गरमी को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव हुआ है. वर्ग एक से आठ तक की समय सारिणी बदली गयी है. यह जानकारी डीएसइ आइबी सिंह ने दी. बताया कि सरकारी स्कूल वर्ग एक से आठ तक सुबह 6.30 बजे खुलेंगे. दिन के 10.30 बजे छुट्टी दे […]
हजारीबाग : भीषण गरमी को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव हुआ है. वर्ग एक से आठ तक की समय सारिणी बदली गयी है. यह जानकारी डीएसइ आइबी सिंह ने दी.
बताया कि सरकारी स्कूल वर्ग एक से आठ तक सुबह 6.30 बजे खुलेंगे. दिन के 10.30 बजे छुट्टी दे दी जायेगी. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ ने कहा कि सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन जारी रहेगा. समय पर बच्चों को मध्याह्न भोजन मिले. जिन स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद मिलेगा, उन स्कूलों पर कार्रवाई होगी. डीएसइ ने निजी स्कूल संचालकों को भी निर्देश दिया है कि नियम का कड़ाई से पालन हो. निर्देश नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी.