मजदूर ही देश की ताकत

हजारीबाग : मजदूर संघ के बैनरतले सोमवार को डेमोटांड़ में मजदूर दिवस मनाया गया. यहां सैकड़ों मजदूरों में मार्च निकाला. मजदूर ढोल-नगाड़े व ताशे के साथ चल रहे थे. बाद में शिवशक्ति सीमेंट प्लांट के समीप मजदूरों ने सभा की. स्थानीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि कारखानों में काम करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 9:20 AM
हजारीबाग : मजदूर संघ के बैनरतले सोमवार को डेमोटांड़ में मजदूर दिवस मनाया गया. यहां सैकड़ों मजदूरों में मार्च निकाला. मजदूर ढोल-नगाड़े व ताशे के साथ चल रहे थे. बाद में शिवशक्ति सीमेंट प्लांट के समीप मजदूरों ने सभा की. स्थानीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि कारखानों में काम करनेवाले सभी मजदूरों को संघ हमेशा मदद करती आयी है. मजदूर ही संगठन और देश की ताकत हैं.
हरहद मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार ने कहा कि सभी मजदूरों को संगठित होना जरूरी है. स्थानीय मजदूर संघ क्षेत्र के कारखानोंमें काम करनेवाले सभी मजदूरों के हक दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं. इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी मजदूर दिवस की जानकारी दी. संघ के सदस्य ने साल भर की उपलब्धि की जानकारी दी. मौके पर संघ के सचिव प्रयाग मिरधा, कोषाध्यक्ष प्रकाश साहू, संजय साहू, उपेंद्र साहू,मदन साहू, अशोक राम, बलराम राम, सुरेंद्र प्रसाद साहू, निर्मला देवी, कालो देवी, बालेश्वर साव, चंदन व राजकुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version