कार पर सवार सात घायल
बरही : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर पंच माधव के पास मारुति कार व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में सवार एक परिवार के सात लोग घायल हो गये. सभी लोग हाजीपुर के ग्राम नगोहटा के रहनेवाले हैं. कार से सभी बोकारो जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल श्याम […]
बरही : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर पंच माधव के पास मारुति कार व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में सवार एक परिवार के सात लोग घायल हो गये. सभी लोग हाजीपुर के ग्राम नगोहटा के रहनेवाले हैं. कार से सभी बोकारो जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल श्याम नंदन प्रसाद (पिता-महताब लाल) उनकी पत्नी मीरा देवी, पुत्र नीलेश कुमार, पुत्रवधू मंजू देवी, पौत्र नारायण व सोनी व एक अन्य सरयू प्रसाद को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि घायल नीलेश नारायण प्रसाद के साले की शादी में सभी जा रहे थे.