बरकट्ठा : सड़क हादसे में महिला की मौत, एक बच्चा घायल
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र में दो अलग – अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के समीप जीटी रोड पर सडक पार करने के दौरान हुई. सड़क पार कर रही सुमित्रा देवी (डिस्को) 58 […]
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र में दो अलग – अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के समीप जीटी रोड पर सडक पार करने के दौरान हुई. सड़क पार कर रही सुमित्रा देवी (डिस्को) 58 वर्ष पति स्व सरयू राम ग्राम परबता बरकट्ठा निवासी को धनबाद की ओर से आ रही मारुति कार ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गाड़ी बरही की ओर भागने में सफल रही. दुसरी घटना शुक्रवार की शाम को प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े बच्चे को एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. हादसे में रोशन कुमार 7 वर्ष पिता बंशत कुमार ग्राम कोनहराखुर्द निवासी घायल हो गए. जिन्हें बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया