विष्णुगढ़ में देसी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दो स्थानों पर महुआ से निर्मित शराब के अड्डे पर छापामारी की गयी. यहां से जब्त शराब को नष्ट किया गया. विभाग ने इस दौरान 12 लीटर महुआ का शराब जब्त की. वहीं कांदू स्मारक निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इस संबंध में कांड […]
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दो स्थानों पर महुआ से निर्मित शराब के अड्डे पर छापामारी की गयी. यहां से जब्त शराब को नष्ट किया गया. विभाग ने इस दौरान 12 लीटर महुआ का शराब जब्त की.
वहीं कांदू स्मारक निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इस संबंध में कांड संख्या 7/2017 धारा 290 भादवि एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रदीप कुमार कांदू के अलावा दशरथ राय उर्फ गुल्ली राय, ग्राम टंडा हरिजन मुहल्ला को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध रूप से बिक्री होनेवाली शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.