भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में कई निर्णय

इचाक : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक इचाक बाजार स्थित सभागार में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टुनू गोप ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, जानकी प्रसाद यादव, काशीलाल अग्रवाल व महापौर अंजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:07 AM
इचाक : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक इचाक बाजार स्थित सभागार में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टुनू गोप ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, जानकी प्रसाद यादव, काशीलाल अग्रवाल व महापौर अंजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
बैठक में कहा गया कि कार्यकर्ता चाय पीने के बहाने घर-घर जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें. तब समाज के अंतिम पायदान पर बैठे वंचित लोगों को लाभ मिलेगा. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 101 किमी सड़कों का निर्माण करवाया गया है. शहरी क्षेत्र हजारीबाग को पेयजलापूर्ति के लिए तीन सौ करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं.
पार्टी पदाधिकारी टीम भावना से काम करें. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयभान सिंह, आरके मेहता, विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता, अर्जुन राम, जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, राजेंद्र कुमार रवि, इचाक पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, पष्चिमी अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, माला तिर्की, सर्वेन्द्र मिश्रा, रघुवीर प्रसाद, विवेकानंद सिंह, मरियम टुडू, कुमार महेश सिंह, अर्जुन साव, वीणा उरांव, सुनील मेहता, गौतम नारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version